हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के हरपालपुर कटरा-बिल्हौर हाईवे पर हुए हादसे में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
गुरुवार की सुबह हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाइवे पर सहिजना गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जनपद शाहजहापुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी वीरेश पुत्र मनफूल व रामजीत पुत्र खुशीराम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक वीरेश अपने साथी रामजीत के साथ सांडी थाना क्षेत्र कर नयागांव गांव में अपनी ससुराल में भैंस देखकर वापस अपने गांव जा रहा था।
थाना क्षेत्र के सहिजना गांव के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन ले कर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी हरपालपुर की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।