नई दिल्ली, 17 जुलाई 2022। Vice President Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए रविवार को विपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा के नाम की घोषणा की गई है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उनके नाम का एलान किया. इससे पहले दिल्ली में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, माकपा नेता सीताराम येचुरी, शिवसेना नेता संजय राउत और अन्य मौजूद रहे।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव व संसद के आगामी सत्र को लेकर चर्चा की गई। बैठक के राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर मार्गेट अल्वा के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सर्वसम्मत निर्णय के लिए 17 दल शामिल हैं।
मार्ग्रेट अल्वा 19 को करेंगी नामांंकन
विपक्षी दलों की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। वे 19 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से संपर्क नहीं हो पाया। विपक्ष के उम्मीदवार को अब तक 17 पार्टियों का समर्थन है।