Nepal plane crash: नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुई यति एयरलाइंस की उड़ान के मलबे से बरामद एक मोबाइल फोन ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ सेकंड पहले एक बहुत ही परेशान करने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि क्रैश से पहले प्लेन के अंदर क्या हो रहा था और फिर अचानक प्लेन क्रैश कैसे हो गया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन विमान में सवार एक भारतीय नागरिक का बताया जा रहा है.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
During the Nepal plane accident,a passenger who was the victim of the accident was doing Facebook Live, the video went viral on social media. At least 68 people have died after a 72-seater plane crashed. #planecrash #NepalPlaneCrash #Nepal #pokhra #NepalPlaneCrashVideo pic.twitter.com/KSLpWhBIRp
— Gajraj Singh Parihar (@GAJRAJPARIHAR) January 15, 2023
बता दें कि इस हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। अब जो हादसे का वीडियो सामने आया है वह हादसे से कुछ सेकंड पहले का बताया जा रहा है. हालांकि, सूत्र फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
हादसे से पहले के बताए जा रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक भारतीय नागरिक अपने फोन से विमान के अंदर और बाहर के दृश्य को फिल्मा रहा है। इसी बीच कुछ देर बाद विमान एक तरफ झुकता नजर आया और कुछ ही देर बाद फोन की रिकॉर्डिंग में आग के बादल दिखने लगे। ये वीडियो कथित तौर पर पोखरा विमान हादसे का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि इस घटना में पांच भारतीय नागरिकों की भी मौत हुई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे. उनमें से एक सोनू जायसवाल विमान के लैंड होने से पहले विमान के अंदर से फेसबुक लाइव कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया। मरने वालों में सोनू जायसवाल भी शामिल हैं.
सूत्रों को यह वीडियो भेजने वाले नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप ने बताया कि यह वीडियो उन्हें उनके एक दोस्त ने भेजा है. जिन्हें ये वीडियो आज विमान के मलबे के पास से मिला है.
बचाव कार्य कल जारी रहने की उम्मीद है और विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता चलने की उम्मीद है। पोखरा हिमालयी राष्ट्र की राजधानी काठमांडू से केवल 25 मिनट की उड़ान पर है।
नेपाल में विमानन क्षेत्र ने हाल ही में कई विमान दुर्घटनाओं को देखा है और उड़ान कर्मचारियों की सुरक्षा और प्रशिक्षण के बारे में चिंताएं रही हैं।
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
केंद्रीय मंत्रियों ने जताया दुख
एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि, “नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.” वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विमान हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया.