अंबाला। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने असीमा की डिजिटल डायरी का विमोचन किया। इस मौके पर कार्यालय निर्माण हेतु स्वैच्छिक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला की साइंस इंडस्ट्री पर अंबाला का सबकुछ निर्भर करता है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
कहा कि उद्यमियों को बढ़ावा मिले। इसके लिए राज्य सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के विस्तार हेतु 2300 एकड़ भूमि की खरीद करने जा रही है। साइंस इंडस्ट्री के लिए ट्रांसपोर्टेशन बेहतर हो, इसके लिए ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर नए फ्रेट टर्मिनल निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।
श्री विज रविवार देर रात अंबाला में असीमा (अंबाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन) के डिजिटल डायरी के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंबाला के साइंस उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री श्रीविज ने कहा कि अंबाला की साइंस इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए माइक्रोस्कोप और अन्य उपकरणों पर ही बड़े डाक्टर, इंजीनियर, स्पेस साइंटिस्ट व अन्य पढ़कर आगे बढ़े हैं। अंबाला के विकास में साइंस इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि अंबाला में इंडस्ट्री को बिजली, पानी, ट्रांसपोर्टेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे व्यापार में इजाफा हुआ है। अंबाला को इस समय सड़कों के जाल से बुना जा रहा है। अंबाला-साहा रोड को फोरलेन किया जा चुका है, जिससे उद्यमियों का अंबाला से साहा ग्रोथ सेंटर तक आना-जाना काफी आसान हो गया है। इसी तरह अब रिंग रोड, अंबाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस-वे, अंबाला-कालाअंब व अंबाला-चंडीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जा रहे हैं कि रिंग रोड को हाइवे नंबर 152-डी से जोड़ा जा सके। श्री विज ने कहा कि “अमेरिका इसलिए अमीर नहीं है कि उसकी सड़कें अच्छी हैं, बल्कि उसकी सड़कें अच्छी हैं इसलिए अमेरिका अमीर है”, हम बेहतर ढांचा उपलब्ध कराते हैं तो इसका लाभ अंबाला की साइंस इंडस्ट्री को मिलेगा। अब हमने अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का भी काम प्रारंभ कर दिया है। कोशिश है कि चार-पांच माह में विमान सेवा यहां से प्रारंभ की जा सके।
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
कहा कि अंबाला में हमने बिजली व पानी की समस्या को दूर किया। आज अंबाला में बिजली, पानी, सड़कें व अन्य सुविधाएं हैं और एक इंडस्ट्री के लिए जो सुविधाएं चाहिए, वह यहां उपलब्ध है। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि साइंस इंडस्ट्री आज स्किल लेबर की समस्या से जूझ रही है जोकि इंडस्ट्री के लिए दिक्कत की बात है। जब वह तकनीकी शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने अंबाला में दो कोर्स हिंदी में शुरू करने के आदेश दिए ताकि मातृ भाषा में चीजों को अच्छी तरह से समझा जा सके।
श्री विज ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति में प्रावधान है कि हम अपनी मातृभाषा में विषयों को पढ़ सकते हैं। इसलिए उन्होंने इसकी शुरुआत की। इसी तरह उन्होंने जीएमएन कालेज में बीएससी नर्सिंग और एमपीएचडब्ल्यू की इजाजत दिलवाई, जिससे अंबाला के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी कुछ माह पहले बाढ़ से अंबाला छावनी के इंडस्ट्री एरिया को काफी नुकसान हुआ है। दोबारा बाढ़ न आए इसके लिए टांगरी नदी पर इंडस्ट्री एरिया छोर पर नया तटबंध बनाया जाएगा और इसकी मंजूरी सरकार से दिलवाई गई है। बाढ़ से आगे नुकसान न हो, ऐसी कोशिश की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान असीमा ने अपने नए कार्यालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता मांगी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने असीमा को कार्यालय बनाकर देने का आश्वासन दिया और निर्माण के पहले चरण में 10 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। इसके पहले गृह मंत्री अनिल विज ने असीमा की डिजिटल डायरेक्टरी का विमोचन क्यू-आर कोड स्कैन करते हुए किया।
इसके पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर असीमा सदस्यों ने गृहमंत्री अनिल विज का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जीएसटी कमिश्नर राजन दत्त, असीमा के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, साहा इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजबीर चौधरी, पूर्व प्रधान संजय गुप्ता, कैंट एसडीएम लक्षित सरीन, जीएसटी डीसी शिखादीप रंधावा, सौरव नागपाल व बड़ी संख्या में साइंस उद्यमी मौजूद रहे।