Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. किशोर की मौत से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र सरसेला में की जमकर तोड़फोड़

किशोर की मौत से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र सरसेला में की जमकर तोड़फोड़

By Rakesh 

Updated Date

जालौन। यूपी के जालौन जिले के कालपी में सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र सरसेला में जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रविवार को जर्जर विद्युत तारों से झुलसे किशोर की रविवार देर रात मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीणों में रोष फैल गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र सरसेला को घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी कालपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा था।

पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उपकेंद्र का गेट तोड़ दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ कर सारा सामान तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना भी दिया।

Advertisement