Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेली में दो रोडवेज बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, पांच गंभीर

रायबरेली में दो रोडवेज बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, पांच गंभीर

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया।  सवारियों से भरी दो रोडवेज बसों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बसों की टक्कर में एक बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। जिससे चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

घटना भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर स्थित मुंशीगंज पुलिस चौकी के पास की है। रायबरेली की तरफ से जा रही सवारियों से भरी बस को सामने से आ रही दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस सड़क किनारे खाई में चली गई। जिससे बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे चालक आशीष पुत्र रामबाबू निवासी डलमऊ व राजन पुत्र राम आसरे व उसका छोटा भाई सुजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सुजीत की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement