विराट कोहली भारत के एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो हर वक्त सुर्खियों में रहते ही हैं, फिर चाहे वो उनका गेम हो, ड्रेसिंग स्टाइल हो या फिर उनसे जुड़ी कोई भी चीज, ऐसे में सीरीज से पहले कोहली के नए लुक के चलते फिर से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चाएं हो रही हैं.उन्होंने राशिद से अपने बाल कटवाए हैं और उनका नया लुक बहुत ही शानदार दिख रहा है. खुद राशिद ने विराट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा “खुद किंग के साथ” और विराट कोहली को टैग किया.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Virat Kohli's new haircut. pic.twitter.com/IXdkWWGHx4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2022
इससे पहले हाल ही में विराट कोहली ने ट्विटर पर भी 50 मिलियन फॉलोअर्स के आंकड़े को छुआ था और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे दुनियां के पहले क्रिकेटर बने हैं. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर भी 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट से विराट कोहली करोड़ों की कमाई करते हैं. किंग कोहली अब हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी -20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है और मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी मोहाली पहुंच हैं