Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 28 सितंबर को रिलीज़ होगी विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’

28 सितंबर को रिलीज़ होगी विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ आ रही है।जिसकी रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कई चेंजेस करने का सुझाव दिया है।जानकारी है कि 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 9 बदलाव करवाए हैं। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म अब 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।फिल्म के प्री प्रीनियर के लिए विवेक अग्निहोत्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं।जहां अमेरिका में उनकी फिल्म को बेहतरीन रिल्पांस मिल रहा हैं।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में PM  से जुड़े कुछ डायलाग्स में बदलाव करवाया है।इसके अलावा कुछ विवादित व ऑफेसिव शब्दों पर भी कैंची चलाई हैं।

सूत्रों का कहना है कि विश्व गुरु शब्द पर भी सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चलाई है। फिल्म की थीम कोरोना काल में बनी भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और राइमा सेन समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

Advertisement