Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः यमुना एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस ने कार में मारी टक्कर, चार की मौत   

यूपीः यमुना एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस ने कार में मारी टक्कर, चार की मौत   

By Rajni 

Updated Date

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। दो कारों की भिड़ंत के बाद मदद में जुटे 5 लोगों को पीछे से आ रही बस ने रौंद दिया। जिससे चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोएडा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर पहले हुए हादसे के बाद एक कार में 3 लोग फंस गए थे। इसी दौरान 4 युवक उन्हें गाड़ी से निकालने लगे। तभी पीछे से आ रही वोल्वो बस ने सभी को रौंद दिया। हादसे में तीन युवक और गाड़ी में फंसी एक महिला की मौत हो गई।

सोमवार सुबह करीब 4:10 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल-स्टोन 56 पर आगरा से नोएडा जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद कार में सवार एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बुरी तरह चीख रहे थे। वे तीनों घायल अवस्था में कार में बुरी तरह फंसे हुए थे।

इसी दौरान जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करने जा रहे नौहझील के अवाखेड़ा गांव के पुष्पेन्द्र चौधरी (27) पुत्र सुग्रीव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह (28) पुत्र भाव सिंह और बाघई के कटैलिया गांव के रहने वाले प्रवीन उर्फ पवन (26 ) धर्मवीर वहां से गुजर रहे थे। कार सवारों की चीख पुकार सुनकर चारों युवक रुक गए और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे।

धर्मवीर ने कार में से एक मासूम बच्ची को बाहर निकाल लिया। पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी और पवन चौधरी कार में फंसी महिला को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही वोल्वो बस ने कार समेत युवकों को रौंद दिया। हादसे में कार में पहले से सवार एक महिला के साथ तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

कार में सवार महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना मिलते ही टप्पल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात शुरू कराया। तहरीर के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement