Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 68 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, 412 प्रत्याशी उतरे मैदान में, पढ़ें

68 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, 412 प्रत्याशी उतरे मैदान में, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आज शनिवार सुबह 8 बजे से 68 सीटों को लेकर वोटिंग शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग की मानें तो करीब 55.92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। 32 हजार कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. 7881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 789 संवदेनशील तथा 397 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। चुनाव के लिए 142 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसका संचालन 37 दिव्यांग कर्मचारी करेंगे।

पर्वतीय राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं। पिछले दो चुनावों में लचर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के लिए बीजेपी से हिमाचल प्रदेश छीनना अपने अस्तित्व का सवाल है।

कांग्रेस के लिए यह और अहम है क्योंकि 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति ने पार्टी की कमान संभाली है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार से पूरी तरह दूर रहे हैं।

हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे. निवर्तमान विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 43 सीटे हैं। इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की आमने-सामने की टक्कर है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement