Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. खारे पानी से बालों को इस तरह बचाएं, नहीं होगा हेयर फॉल

खारे पानी से बालों को इस तरह बचाएं, नहीं होगा हेयर फॉल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बालों में अगर लगातार हेयर फॉल, हेयर डैमेज, हेयर ब्रेकेज की समस्‍या हो रही है तो एक बार यह ज़रूर चेक करें कि जिस पानी से आप बालों की सफाई करते हैं वो कहीं खारा यानी कि हार्ड वॅाटर तो नहीं है. दरअसल, खारा पानी बालों के लिए नुकसानदायक होता है और ये बालों को आसानी से डैमेज कर जाते हैं. दरअसल, खारा पानी में बहुत अधिक मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन होता है, जो बालों को कमजोर करता है और बालों के झड़ने का कारण बनता है. हालांकि, बालों पर खारे पानी के प्रभाव को कम किया जा सकता है. यहां हम आपको बताते हैं कि आप खारे पानी यानी कि हार्ड वॉटर से बालों को किस तरह बचा सकते हैं.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

खारे पानी से बालों को बचाने के उपाय

वॉटर सॉफ्टनर सिस्‍टम

आप अपने बाथरूम के नल में वॉटर सॉफ्टनर सिस्‍टम इंस्‍टॉल करावा सकते हैं. ये आपके नल में आ रहे खारे पानी से एक्‍सेस कैल्शियम, सोडियम, मैग्‍नेशियम आदि मिनरल को हटाता है और पानी को सॉफ्ट करता है. जिससे बाल डैमेज होने से बच जाते हैं.
शावर फिल्‍टर

आप अपने शावर में शावर फिल्‍टर लगवा सकते हैं. ये पानी के क्‍वालिटी को इंप्रूव करता है. आप इसे अपने शावर टैप में लगवा सकते हैं. हालांकि इसे हर छह महीने में बदलवाना जरूरी होता है.

पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया

एप्‍पल साइडर विनेगर

अगर आप पानी में थोड़ा सा एप्‍पल साइडर विनेगर मिलाकर बालों को धोएं तो इससे पानी में मौजूद मिनरल्‍स के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके लिए आप बालों को धोने के बाद मग में 3 से 4 चम्‍मच विनेगर मिलाएं और इस पानी से बालों को धो लें.

हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल
सप्‍ताह में एक दिन बालों में डीप कंडिशनिंग हेयर मास्‍क को लगाएं. इसके लिए आप डीआइवाई हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आप 45 मिनट तक इसे बालों में लगाकर रखें और धो लें.

Advertisement