कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में एसओजी पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से 16 निर्मित व 3 अर्धनिर्मित असलहों सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। एसओजी टीम को मुखबिर की सूचना पर सफलता मिली।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस ने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री गुरसहायगंज के समधन निवासी राशिद घर में चल रही थी। सदर के मीरपुर का रहने वाला शातिर बदमाश सतीश असलहे बना रहा था। वह कई सालों से इस धंधे में लिप्त था।
वह पहले भी 4 बार पकड़ा जा चुका है। पुलिस सतीश के दूसरे साथी राशिद की तलाश में भी जुटी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि दूसरे वांछित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।