लखनऊ। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिन बुधवार को जमकर बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट हुई और मौसम खुशनुमा रहा। आज यानी बृहस्पतिवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
आज इन जिलों में होगी बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 29 अगस्त यानि आज हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। 30 अगस्त को सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज भी आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री रहने के आसार है।