Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाके शीतलहर का प्रकोप झेल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज (शुक्रवार) भी दिल्ली समेत हरियाणा और चंडीगढ़ के इलाके कोहरे की चादर में लिपटे रहे. इसकी वजह से देर रात से ही विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी और कोहरे से अभी राहत नहीं मिलने वाली है.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
आईएमडी के अनुसार 28 दिसंबर तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है.
उधर, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस की दृष्टि से मुंगेशपुर और रिज क्षेत्र दिल्ली के सबसे ठंडे इलाके रहे.
घने कोहरे की चादर
कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पश्चिम व पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत बनी हुई है. साथ ही आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि उपग्रह से ली गई तस्वीरों में पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान से बिहार तक घने कोहरे की परत नजर आ रही है.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
कश्मीर में बारिश या हल्की बर्फबारी
वहीं 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि ‘चिल्लई-कलां’ शुरू होने के बाद क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं, क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है.