Weather Forecast Today: फरवरी के महीने में मौसम का कई अलग-अलग तरीके से मिजाज बदल रहा है। कभी बारिश देखने को मिल रही है तो कभी शीतलहर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि कुछ दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में सामान्य बारिश होगी. इसके साथ ही अचानक फिर से शीतलहर और कोहरे (Cold Wave and Fog) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शीतलहर के चलते एक रात में ही तापमान 4 डिग्री नीचे गिरा. इसके बाद न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
इसके साथ ही मौसम विभाग ने फरवरी 2023 में होने वाली बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी में पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य रहने की संभावना है. वहीं, देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 02 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 04 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कल शाम 4 बजे के करीब AQI 216 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि आने वाली दिनों में तापमान 8 से 10 डिग्री बना रहेगा लेकिन मौसम ने एक फिर पलटी मारने का काम किया है. इस अनुमान के बाद ही अगले दिन तेज ठंडी हवाओं के साथ कोहरा देखने को मिला. वहीं, कई राज्यों में फिलहाल ठंड थोड़े समय तक और रहने वाली है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में लोगों को जल्दी ठंड से निजात मिलते नहीं दिख रही है.
बिहार में गिरेगा न्यूनतम तापमान
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
अगले चार-पांच दिनों तक बिहार का न्यूनतम तापमान और गिरते ही रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिनों के दौरान बिहार के जिलों में चार से छह डिग्री तक तापमान गिरने के आसार हैं. राज्य अधिकतर जिलों में बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. लोगों को यहां तेज रफ्तार हवा का भी सामना करना पड़ेगा.
वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में स्की रिजॉर्ट में भयंकर भूस्खलन हुआ जिसमें दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है. इसके बाद यहां बचाव अभियान जारी है.
पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है.