Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मलेशिया गया था काम करने, मिला धोखा, भदोही पुलिस की मदद से लौटा अपने वतन

मलेशिया गया था काम करने, मिला धोखा, भदोही पुलिस की मदद से लौटा अपने वतन

By Rajni 

Updated Date

भदोही। विदेश में नौकरी करने के लालच में तमाम बेरोजगार ऐसे हैं जो एजेंटों के झांसे में आकर विदेश नौकरी करने चले जाते हैं। एजेंट टूरिस्ट वीजा पर भेजकर आश्वासन देता है कि वैध वीजा मिल जायेगा लेकिन ऐसा होता नहीं है और लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

ऐसा ही मामला यूपी के भदोही जनपद के खमरिया के रहने वाले मुलायम यादव के साथ हुआ। 6 जून 2022 को एक एजेंट ने उसे मलेशिया टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया। युवक से कहा गया था कि उसका वैध वीजा बन जाएगा, लेकिन जब वैध वीजा नहीं बना तो युवक की मुश्किलें बढ़ गईं ।

साइकिल बनाने की कंपनी में काम कर रहा था युवक 

युवक साइकिल बनाने की कंपनी में काम कर रहा था। 9 घंटे की जगह उससे 12 घंटे काम कराया जा रहा था और जितने रुपए देने की बात कहीं गई थी उतने रुपये भी नहीं मिल रहे थे। विदेश में फंसे युवक ने भदोही पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद भदोही पुलिस ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से युवक की घर वापसी कराई है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement