Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में दर्दनाक हादसा ,हॉस्टल में 10 स्टूडेंट्स करंट लगने से घायल,5 छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में दर्दनाक हादसा ,हॉस्टल में 10 स्टूडेंट्स करंट लगने से घायल,5 छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kolkataपश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,24 परगना जिले के एक हॉस्टल में करंट लगने से 10 स्टूडेंट्स घायल हो गए है,गंभीर रूप से घायल 5 छात्रों को काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज शुरू कराया गया है,बिजली का तार टूटा होने से सभी छात्र करंट की चपेट में आ गए जिससे ये घटना हुआ।

पढ़ें :- Kolkata: Suvendu Adhikari Meets Families of Deceased, Offers Condolences Amid Tragedy

पश्चिम बंगाल में बिजली का करंट लगने का एक बड़ा हादसा इसी साल 31 जुलाई को हुआ था. उत्तर बंगाल के कूचबिहार में सीतलकुची के चंद्रबंदा के 10 तीर्थयात्रियों की जलपाईगुड़ी में जलपेश मंदिर जाने के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी, जबकि 16 लोग घायल हो गए थे. इन सभी ने गलती से जनरेटर चलाने वाले एक नंगे तार को छू लिया था. ये भयानक हादसा कूचबिहार के मेखलीगंज के चंद्रबंदा में धरला नदी पुल पर हुआ था. कंरट लगने से घायल सभी 26 लोगों को ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई में ले जाया गया था, जहां 10 को मृत घोषित कर दिया गया था.

अन्य 16 को जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर किया गया था. बताया गया था कि उन्होंने जलपेश जाने के लिए सीतलकुची से एक पिकअप वैन किराए पर ली थी. उन्होंने जनरेटर से जुड़ा एक स्पीकर सिस्टम किराए पर लिया था. बारिश हो रही थी, और यह अनुमान लगाया गया कि बारिश के पानी के कारण सिस्टम में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे इन सभी को करंट लगा. इस भयानक हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने भी दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि ‘कूचबिहार के सीतलकुची के 10 तीर्थयात्रियों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना और एकजुटता है. जिनकी आज जलपेश मंदिर के रास्ते में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई.’

Advertisement