Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal:हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषणआग, कई लोग झुलसे

West Bengal:हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषणआग, कई लोग झुलसे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

West Bengal पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर मे हल्दिया रिफायनरी प्लांट मे भीषण आग लग गई है,प्लांट मे काम करने वाले 3 कर्मचारि आग से घायल हो गए है,जिनका इलाज हल्दिया ऑयल रिफाइनरी अस्पताल मेँ चल रहा है, रिफाइनरी प्लांट में आग लागने के कारणो का पता अभी नहीं चल पाया है,फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है,हादसे के बाद इलाके को सील कर दिया गया है,अधिकारियों ने दावा किया है कि आग मे घायलो कि चोटें गंभीर नहीं है,इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(IOC)के रिफाइनरी प्लांट मे इसके पहले भी कई बार आग लग चुकी है

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

आग लगने कि खबर मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं,काफी मशक्कत के बाद 45 मिनट के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(IOC)के रिफाइनरी प्लांट में पिछले 10 महीने में दो बार आग लग गई.

अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि तेल शोधन का काम चल ही रहा था कि आग किसी तरह फैल गई. दमकल विभाग ने जानकारी दी है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चलेगा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार हल्दिया स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के रिफाइनरी प्लांट में अन्य दिनों की तरह तेल शोधन का काम चल रहा था. शाम करीब साढ़े पांच बजे काम के दौरान प्लांट में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटें पूरे प्लांट में फैल गईं. उस वक्त उस प्लांट में मौजूद 3 मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाकर बाहर निकाला

Advertisement