WhatsApp services Restored: एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद मोबाइल और वेब एप्लिकेशन के लिए व्हाट्सएप सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। एक घंटे से अधिक समय तक चले अस्पष्टीकृत व्यवधान के बाद कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए सेवाओं को बहाल कर दिया गया था। Meta का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. लगभग 2 घंटे तक सर्वर डाउन रहने के बाद मैसेजिंग सर्विस शुरू हो गई है. भारत में दोपहर से ही वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया था. वॉट्सऐप के इतिहास का यह अब तक का सबसे लंबा सर्वर डाउन बताया जा रहा है. सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से ना ही यूजर्स मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे. बता दें कि व्हाट्सऐप सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
Meta ने क्या कहा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर लोगों से मिली शिकायत के बाद मेटा की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द व्हाट्सऐप में आई दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा. सर्वर को ठीक करने को लेकर काम चल रहा है. लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस दिक्कत को ठीक होने में कितना समय लगेगा. खबर लिखे जाने तक, फिलहाल यह दिक्कत दूर नहीं हुई है.
ट्विटर पर व्हाट्सऐप यूजर्स ना केवल इस परेशानी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं बल्कि WhatsApp Server ठप्प पड़ने के बाद अब ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. रियलटाइम मॉनिटर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स मैसेज भेजने और रिसीव करने की दिक्कत से जूझ रहे हैं.।
People coming to twitter after #whatsappdown
pic.twitter.com/kt1tZRDMbQ पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
— Aritra
(@Aritra05073362) October 25, 2022
#WhatsApp down people are coming to twitter to confirm is that true
pic.twitter.com/FM42NYkfUL — Awais Wajid (@awais_wajid23) October 25, 2022
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
दोपहर 12:30 बजे से व्हाट्सऐप सेवाएं ठप्प हुई हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) में मैसेज भेजने की दिक्कत सामने आई थी जिसके बाद वन-टू-वन यानी पर्सनल चैट में भी यूजर्स को इसी तरह की परेशानी होने लगी थी.
इन यूजर्स को हुई दिक्कत: बता दें कि इस परेशानी से ना केवल स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हुए बल्कि WhatsApp Web यूजर्स भी सर्वर में आई दिक्कत की वजह से मैसेज भेजने और रिसीव करने की परेशानी से जूझ रहे हैं.
जब तक व्हाट्सऐप चल नहीं जाता है, अगर आप मैसेज भेजने की इस दिक्कत से छुटकारा चाहते हैं तो बता दें कि आप क्लाउड-बेस्ड मैसेजिंग सर्विस Telegram का इस्तेमाल कर सकते हैं.