Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेलीः यात्री को लगा टायलेट तो चालक ने नहीं रोकी बस, गेट पर खड़े यात्री का छूटा हाथ और आ गया पहिए के नीचे, मौत       

बरेलीः यात्री को लगा टायलेट तो चालक ने नहीं रोकी बस, गेट पर खड़े यात्री का छूटा हाथ और आ गया पहिए के नीचे, मौत       

By Rakesh 

Updated Date

बरेली। यूपी के बरेली जिले में प्राइवेट बस चालक ने यात्री को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि बस में बैठे यात्री को टायलेट जाना था। उसने चालक से बस रोकने को कहा, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। पीलीभीत से आ रही डबल डेकर बस में बैठे यात्री को बाथरूम जाने के लिए ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

यात्री ने जबरन उतरने की कोशिश की। वह काफी दूर तक बस के गेट पर लटका रहा। इस दौरान यात्री का हाथ छूट गया, जिससे पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। यात्री की मौत के बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। लोगों ने जबरन बस रोकवाई और ड्राइवर को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। हादसा बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास बजरंग ढाबे के पास हुआ।

Advertisement