Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. कौन-से नुकसानों से भरा होता है पान का पत्ता?

कौन-से नुकसानों से भरा होता है पान का पत्ता?

By Avnish 

Updated Date

  नई दिल्ली । पान कई तरीके के होते है मीठा पान, नॉर्मल पान अलग-अलग तरीके के होते है अब तो पान की भी कई तरीके की वैरायटी आ गई है फायर पान चॉकलेट पान यह सब लेकिन क्या आप जानते है जो पान आप मजे लेकर खाते है उस पान के पत्ते में कितने ज्यादा औषधिय गुण तो होता ही है इसके साथ ही यह कई तरीके का नुकसान भी देता है पान का पत्ता शरीर के लिए फायदेमंद भी होता है। सबसे जरूरी बात तो यह होती है कि पान के पत्ते को पूजा-पाठ के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है बिना पान के पत्ते से कोई भी पूजा-पाठ नहीं होती है लेकिन इसके इत्तर बात की जाए तो इसमें काफी ऐसे अनगुण है जिससे आप रूबरू नहीं हुए होंगे तो चलिए नजर डालते है कि किस तरीके का नुकसान पहुंचाते है पान के पत्ते।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

एलर्जी की समस्या –जहां एक तरफ स्वाद आता है तो दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग है जो पान के पत्ते का सेवन करते है तो उन्हें खुजली, रैशेज और रेडनेस होने की समस्याएं होती है अगर आपके साथ ऐसा हो तो डॉक्टर से जरूर बात करें।

मसूडों में दर्द– ज्यादा पान खाने से आपके मसूड़ों में भी दर्द होता है इसको खाने से मुंह से बदबू नहीं आती है लेकिन इससे हटकर आपके मसूड़ों में दर्द हो जाता है क्योंकि पान के पत्ते को ज्यादा चबाना पड़ता है जिसके कारण यह समस्या होती है।

बीपी बढ़ने का कारण– पान खाना बीपी बढ़ने का कारण भी हो सकता है हाई बीपी की समस्या आपको इससे हो सकती है, अगर आप पान का ज्यादा सेवन करते है तो थायराइड हार्मोन असंतुलित हो सकता है।

प्रेगनेंट औरत ना खाएं पान– आदमी के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी पान का पत्ता काफी नुकसानदायक है कोशिश करें कि प्रेगनेंट औरतें पान का सेवन ना करें उनके लिए काफी हानिकारक हो सकता है इसको प्रेगनेंसी में खाने से बच्चे की ग्रोथ में रूकावट बन सकती है इसीलिए उन 9 महीनों में आप पान ना खाएं।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
Advertisement