प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की मोस्टवांटेड पत्नी जैनब फातिमा की अग्रिम जमानत की अर्जी को लेकर सरकारी अमले में हड़कंप मच गया है। जिस जैनब को यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें तलाश रही हैं, उसने करीब दो हफ्ते पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आइडेंटिटीफिकेशन सेंटर में फोटो खिंचवाई थी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करने के लिए आइडेंटिटीफिकेशन सेंटर में याचिकाकर्ता का फोटो खिंचवाना जरूरी होता है। जैनब की तरफ से अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल किए जाने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने आइडेंटिटीफिकेशन सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
सीसीटीवी कैमरे में बुर्का पहने तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आईं हैं। इनमें से एक महिला की हुलिया जैनब फातिमा से मिल रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।