अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी भी अब फिल्मों में एंट्री करने की तैयारी में हैं। मृदुला त्रिपाठी फिल्म ‘शेरदिल द पीलीभीत सागा’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
A hero to cheer for. A cause to fight for. A thought to die for.#SherdilTrailer-The Pilibhit Sagahttps://t.co/J2b0jv6aH5
In Cinemas 24th June.@srijitspeaketh #NeerajKabi @sayanigupta #BhushanKumar #KrishanKumar #ShivChanana @TSeries @RelianceEnt @vivekbagrawal @sherdilfilm pic.twitter.com/ll5m7xX1sh— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) June 3, 2022
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। पंकज त्रिपाठी के मुताबिक मृदुला उनकी फिल्म शेरदिल में एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। मृदुला इस फिल्म में बंगाली महिला का रोल निभा रही हैं। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शेरदिल में एक सीन किया है। डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी का मृदुला के साथ बंगाली कनेक्शन हैं और उन्होंने ही मृदुला को सेट पर बुलाया था। डायरेक्टर ने उन्हें एक सीन देने का ऑफर दिया, जिसे मृदुला ने सहज ही मान लिया और इसके लिए उन्होंने श्रीजीत से कोई फीस भी नहीं ली है।