एटा। यूपी के एटा जिले में पति की हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। पति को कोर्ट परिसर में चप्पलों से जमकर पीटा। यह देख परिसर में काफी भीड़ जुट गई। पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। इसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश
बताया जा रहा है कि पत्नी समझौता करना चाह रही थी, जबकि पति अदालत के फैसले के हिसाब से कार्य करने को कह रहा था। इसपर पत्नी को गुस्सा आ गया। जिसके बाद उसने पति को चप्पलों से जमकर पीट दिया। एटा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला अपने पति को चप्पलों से पीटती नजर आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सकरौली थानाक्षेत्र निवासी महिला नीरज का अपने पति गौरव से विवाद है। इस विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट में मंगलवार को तारीख थी।
पति और पत्नी अपने मुकदमे की पैरवी करने पहुंचे थे। इसी बीच महिला नीरज ने अपने पति से समझौता करने को कहा, लेकिन गौरव ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित महिला ने अपने पति की चप्पलों से पिटाई कर दी।