Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. क्या खजूर खाने से आपका वजन कम होगा?

क्या खजूर खाने से आपका वजन कम होगा?

By Avnish 

Updated Date

 नई दिल्ली । खजूर सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। खजूर को खाने से जल्दी ही शरीर तंदुरस्त हो जाता है। पर यह काफी कम लोग जानते होंगे की खजूर का एक अहम रोल यह भी है कि वो वजन को घटाने में ममदगार साबित होता है। कई सारे लोग मानते हैं कि खजूर खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है खजूर आपकी वेट लॉस जर्नी में मदद करता है।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

 

किस तरीके से खाएं खजूर?

 

किस वक्त करें खजूर का सेवन

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

ज्यादातर लोग कहते है कि खजूर का सेवन सुबह सवेरे करना चाहिए इससे आपको दिनभर ताकत मिलती है।  सुबह खजूर खाने से पूरा दिन कैलोरीज कंट्रोल रहती है. आपको रात के समय खजूर खाने से बचना चाहिए. रात में खजूर को पचाना मुश्किल होता है. सुबह को समय खजूर खाने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इसलिए सुबह के समय ही खजूर खाना चाहिए

कोशिश करें कि भिगा हुआ खजूर खाए इससे आपको और ज्यादा ताकत मिलेगी। इसके लिए रात में 3-4 खजूर भिगो दें और सुबह नाश्ते में अन्य ड्राईफ्रूट्स के साथ इनका सेवन करें. खजूर मीठा होता है आप इसे शेक, स्मूदीज या किसी भी प्रोटीन ड्रिंक्स में मिलाकर पी सकते हैं. हां खजूर खाने से पहले कम से कम 3-4 घंटे जरूर भिगो दें.

 

Advertisement