Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छत्तीसगढ़ः महिलाएं बातों में दुकानदार को उलझातीं और पुरुष कर देते अपना काम, ठगी में पांच पकड़े गए, सभी बनारस के निवासी

छत्तीसगढ़ः महिलाएं बातों में दुकानदार को उलझातीं और पुरुष कर देते अपना काम, ठगी में पांच पकड़े गए, सभी बनारस के निवासी

By Rajni 

Updated Date

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने आभूषण ठग गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। सभी आरोपी बनारस (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

ये ठग ज्वेलरी शाप में जाते थे और गिरोह की महिलाएं दुकानदार को बातों में उलझा देतीं थीं। इसके बाद पुरुष सदस्य अपने साथ लाए नकली जेवरात को बदलकर असली जेवरात ले लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो जोड़ी नकली चांदी के जेवरात, 35 पायल व असली चांदी के जेवरात को किया बरामद किया है।

नकली जेवरात को बदलकर ले लेते थे असली 

गिरोह के सदस्यों ने 15 मई को बालोद नगर के गंगा मैया ज्वेलर्स में ठगी करने के बाद अर्जुन्दा नगर के अमित ज्वेलरी शाप में ठगी करने का प्रयास किया। इसी दौरान ज्वेलरी शाप के संचालक ने थाने में इसकी सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची अर्जुन्दा पुलिस ने पायजेब की जांच की तो वह नकली पाई गई। जिसके बाद अर्जुन्दा पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर बालोद थाने ले आई। पूछताछ में बताया कि इसी तरह नकली सोना-चांदी से ठगी की वारदात को अंजाम देते ते।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

एसडीओपी, बालोद प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि उनके पास से दो जोड़ी नकली चांदी का पाजेब वजनी, 35 नग चांदी का पतला नकली पायल, 2 नग असली चांदी की नई थाली, एक जोड़ी बच्चे का असली चांदी का चुड़ा, एक जोड़ी असली चांदी का पायल बरामद किया गया है।

Advertisement