गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के कांजीमल मोहल्ला (वार्ड नंबर 12) में काफी दिनों से पानी न आने से परेशान महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को जलकल अधिकारियों के कमरे में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन
अफसरों द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान न देने से नाराज महिलाओं ने अधिकारियों को उनके कमरे में ही बंधक बना लिया। महिलाओं का कहना था कि इस भीषण गर्मी में पानी न आने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खाना बनाने से लेकर नहाने-धोने तक की दिक्कत आ गई है।
महिलाओं ने कहा कि कई बार अफसरों से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उधर, प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि 2 घंटे में पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।