सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। लकड़ी का बरगा पेट के आरपार हो गया। जिससे तेज रफ्तार बाइकसवार की मौत हो गई। हादसा सहारनपुर थानाक्षेत्र के नकुड़ रोड पर हुआ। तेज बाइकसवार घोड़ा बग्गी में पीछे से जा घुसा।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
इस दौरान घोड़ा बग्गी में सपोर्ट के लिए लगा लकड़ी का बरगा युवक के पेट क़े आरपार हो गया। घटना को देखकर हर कोई दहल गया। घोड़ा बग्गी वाला मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने आकर देखा तो युवक अकेला ही सड़क पर पड़ा कराह रहा था। नकुड़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। नकुड़ के टाबर का रहने वाला था युवक। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।