Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराकाशी में राहत व बचावः प्लाजमा मशीन से टनल में फंसी ऑगर मशीन को निकालने का काम शुरू

उत्तराकाशी में राहत व बचावः प्लाजमा मशीन से टनल में फंसी ऑगर मशीन को निकालने का काम शुरू

By Rakesh 

Updated Date

उत्तरकाशी। सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए चल  रहे रेस्क्यू अभियान का रविवार को पंद्रहवां दिन है। ऑगर मशीन को निकालने का काम लगातार जारी है। हैदराबाद से मंगाई गई प्लाजमा कटर मशीन रविवार सुबह 6 बजे टनल में पहुंच चुकी है। प्लाजमा कटर को इंस्टाल कर काम शुरू कर दिया गया है।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

प्लाज्मा मशीन से मलबे में फांसी ऑगर मशीन को काटकर निकाला जाएगा। प्लाज्मा मशीन से 18 से 20 मीटर तक फंसी  ऑगर मशीन को काटा जाएगा। कटर 4 से 5 घंटे में ऑगर मशीन को काट देगा। फिर इसके बाद मैनुअल आपरेशन शुरू किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

टनल के अंदर मलबा हटाने वाली विशेष टीम भी पहुंची

ऑगर मशीन को निकालने के बाद मैनुअल मलबा हटाने का काम शुरू होगा। टनल के अंदर मलबा हटाने वाली विशेष टीम भी पहुंची है। मैनुअल मलबा हटाने में 24 से 26 घंटे का समय लग सकता है। सभी विशेषज्ञ अब मशीन के बजाए मैनुअल काम करने पर जोर दे रहे हैं।

पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क
Advertisement