Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता सील करने पर कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, गुरुग्राम में किया विरोध प्रदर्शन

हरियाणाः कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता सील करने पर कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, गुरुग्राम में किया विरोध प्रदर्शन

By Rakesh 

Updated Date

गुरुग्राम। कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता सील करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतर गए। गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं के बैंक खाते सील करने पर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर पड़े और गुरुग्राम के आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।

पढ़ें :- 10 सवालों का जवाब देने पर ही मिलेगी जिलाध्यक्ष की कुर्सी…कांग्रेस का ये नया प्लान तैयार

इस मौके पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र प्रभारी करण सिंह दलाल , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डाबर के अलावा तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता पंकज डाबर ने बताया कि भाजपा सरकार हर वो हथकंडे अपनाने को तैयार है। कांग्रेस पार्टी को जबरदस्ती झूठे मामले में फंसाने और उनके बैंक खाते सील करने का नया षड्यंत्र रच रही है।

जिससे विपक्ष चुप हो जाए, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने भी साफ तौर पर कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। जनता जनार्दन अब जान चुकी है कि कौन सी पार्टी सही है और कौन सी पार्टी गलत है।

Advertisement