फ्रांस की राजधानी पेरिस में अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल पेरिस में हुई फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.
फ्रांसीसी टेलीविजन नेटवर्क बीएफएम टीवी ने शुक्रवार को बताया कि गोलीबारी में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बीएफएम टीवी ने कहा कि बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
पेरिस पुलिस ने कहा कि वे सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस ने लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है. सूत्रों के मुताबिक बंदूकधारी ने करीब आठ गोलियां चलाईं, जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई.