Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Worlds Shortest Woman Dies: विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन

Worlds Shortest Woman Dies: विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 1 जनवरी। विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन हो गया है। एलीफ कोकामन 33 साल की थीं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। एलीफ का निधन निमोनिया के कारण हुआ है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलीफ कोकामन की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ने पर उन्हें ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस दौरान एलीफ कोकामन के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एलीफ कोकामन की हालत बिगड़ती चली गई, जिसकी वजह से गुरुवार को इलीफ का निधन हो गया।

एलीफ कोकामन की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानी 2.5 फुट थी। जब एलीफ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था तो उन्होंने कहा था कि हमेशा से उम्मीद थी कि मुझे एक ना एक दिन ये दुनिया जरूर पहचानेगी। बचपन में मुझे मेरी लंबाई की वजह से स्कूली बच्चे चिढ़ाते थे, जिससे मुझे एक अलग से पहचान मिली। मुझे अब मेरी लंबाई पर काफी गर्व है।

Advertisement