Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. रील बनाने के जुनून में चली गई युवक की जान , दोस्त से मिलने आया था कोटा, तीन मई को था उसका बीए का एग्जाम

रील बनाने के जुनून में चली गई युवक की जान , दोस्त से मिलने आया था कोटा, तीन मई को था उसका बीए का एग्जाम

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

युवक यशवंत (22) झालावाड़ के मनोहरथाना का रहने वाला था , कुछ दिन पहले ही कोटा आया था और केशवपुरा इलाके में रह रहा था , अपने दोस्त के साथ रील बना रहा था , उसके हाथ में देसी कट्‌टा था , कट्टे का ट्रिगर दबने से गोली उसके सीने में लगी , आसपास के लोग न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई .

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

तीन बहनों का इकलौता भाई था

युवक यशवंत बीए की पढ़ाई कर रहा था , तीन बहनों में इकलौता भाई था , 3 मई को उसका एग्जाम था ,युवक अपने दोस्त के साथ महावीर नगर विस्तार योजना स्थित महर्षि गौतम भवन के पास एक चाय की दुकान पर बैठा था . दोनों ने नाश्ते का ऑर्डर किया था। दुकान में चार-पांच लोग लोग बैठे थे। यशवंत और उसका दोस्त मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे . उनके हाथ में देशी कट्टा बताया . देशी कट्टे को हाथ में लेकर रील बनाते समय गोली चल गई। गोली सीधे यशवंत के सीने में जाकर लगी , देशी कट्टा किसका था और इनके पास कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है .

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
Advertisement