Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ में पिटाई से बचकर भाग रहा युवक वाहन से कुचला, मौत

मेरठ में पिटाई से बचकर भाग रहा युवक वाहन से कुचला, मौत

By Rakesh 

Updated Date

मेरठ। हापुड़ रोड पर कैंटीन कर्मचारियों से बचकर भाग रहे युवक की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।  मंगलवार रात तकरीबन 2:00 बजे लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड एक कैंटीन पर एक युवक नशे की हालत में हंगामा करता है। जिसके बाद हंगामा कर रहे युवक की कैंटीन पर कर्मचारी पिटाई कर देते हैं।

कर्मचारियों की पिटाई से बचकर युवक भागता है और कुछ दूरी पर वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो जाती है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।

Advertisement