Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, मौत

फर्रुखाबाद: मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, मौत

By Rajni 

Updated Date

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जहानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को खेत में पानी चले जाने के विवाद में हुई। हत्यारोपी भाई घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

क्षेत्र के गांव रूनी चुर साई के रहने वाले शैलेंद्र सिंह चौहान पुत्र राम किशोर सिंह चौहान क्षेत्र के जाने-माने लोगों में से एक थे। उनके कई शराब के ठेके तथा अन्य प्रतिष्ठान थे। गुरुवार को शैलेंद्र सिंह चौहान पड़ोसी गांव वरना खुर्द से तकरीबन 1:00 बजे घर वापस आए। वह अपने दरबाजे पर खड़े थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई गिरजेंद्र सिंह उर्फ राजू ने उनको गोली मार दी। चेहरे पर गोली लगते ही वह मौके पर ढेर हो गए।

शैलेंद्र सिंह चौहान का भतीजा सूर्य प्रताप उनको लेकर जिला अस्पताल आया। जहां डॉक्टर विकास पटेल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  घटनाक्रम में बताया गया है कि शैलेंद्र सिंह के खेत में पानी लगाया जा रहा था। जो कटकर गिरजेंद्र सिंह के खेत मे चला गया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई और छोटे भाई ने उनके चेहरे पर गोली मार दी। जिससे वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गए।

शैलेंद्र सिंह का सबसे छोटा भाई पूणेंद्र सिंह चौहान अमेरिका में रहता है। कादरी गेट कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से जानकारी की।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
Advertisement