कुसमुंडा (कोरबा)। छत्तीसगढ़ के कुसमुंडा मानिकपुर क्षेत्र के सुभाष ब्लाक कालोनी में रहने वाले एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी। युवक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इस बात का पता नहीं चल सका है।
पढ़ें :- हरियाणाः महिला ने पंखे से लटककर समाप्त की अपनी जीवन लीला
माइनिंग सरदार की पढ़ाई करने के बाद मृतक मुकेश रोजगार की तलाश में था। कुसमुंडा खदान में काम मिलने के बाद वह मेडिकल बनवाने के नाम पर घर से निकला था। वह घर तो नहीं आया लेकिन उसकी मौत की खबर आ गई। मुकेश की मौत से पूरा परिवार टूट गया है।
एसईसीएल के सुभाष ब्लाक कालोनी में रहने वाले मुकेश के परिवार वालों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा आत्महत्या कर लेगा। भिलाईखुर्द के पास उसकी क्षत-विक्षत लाश रेल पटरियों की बीच पाई गई। मुकेश ने भिलाईखुर्द स्थित रेल पटरी पर आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
मुकेश द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मुकेश ने किन कारणों से मौत को गले लगाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। परिजनों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।