Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

By HO BUREAU 

Updated Date

river

संभल। साथियों के साथ नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई। ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबे युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना संभल जिले के बहजोई थाना इलाके के पंवासा और अजीमाबाद क्षेत्र की है। सुमित शर्मा (18) बुधवार को गांव के नन्हू, हर्ष और दीपक सहित पांच छह लड़कों के साथ खेत में धान लगाने के लिए घर से निकला था।

पढ़ें :- तहजीब पर कलंकः गर्लफ्रेंड को पानी में गिराकर की गई अभद्रता को नहीं भूल पा रहा युवक, खुद को कमरे में बंद कर रहता है गुमशुम, हादसे का दिमाग पर पड़ा गहरा असर

गर्मी अत्यधिक होने के चलते सभी युवक खेत के पास ईंट भट्ठे के पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक सुमित शर्मा 20 फीट गहरे पानी के गड्ढे में नहाने के लिए उतर गया जबकि उसके अन्य साथी कम गहराई वाले पानी के गड्ढे में नहाने लगे।

इसी बीच पानी के गड्ढे में नहा रहा सुमित शर्मा दलदल वाले पानी में डूबने लगा। किसी तरह ग्रामीणों ने दलदल में फंसे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बहजोई थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Advertisement