गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के खोड़ा कालोनी स्थित सरस्वती विहार में एक जिम में कसरत करते समय युवक की मौत हो गई। युवक के अचानक ट्रेडमिल पर बेहोश हो जाने के बाद वहां पर जिम कर रहे युवकों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
मृतक सिद्धार्थ अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वह नोएडा के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। सिद्धार्थ अपने पिता के साथ सरस्वती विहार में रहता था। उसकी मां विहार में सरकारी टीचर के पद पर तैनात है। घटना के बाद से जिम पर ताला लटका हुआ है। बताया जाता है कि सिद्धार्थ का हार्ट फेल हो गया था।
खोड़ा कालोनी में कई जिम हैं और तीन महीने के अंदर दूसरे युवक की जिम में मौत हो गई। बताया जाता है कि इसके पिछे जिम में मिलने वाला हानिकारक स्ट्रॉयड जिम्मेदार है।