भिलाई। भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत उप तहसील कार्यालय परिसर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सुखीराम राम रावत s/o सावंत रावत (32) निवासी बागडूमर थाना नंदनी ने फांसी लगा ली।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
थाना निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि पुरानी भिलाई एसडीएम न्यायालय परिसर की बाउंड्रीवाल में पीले कलर के नायलान की रस्सी से फांसी लगाकर नंदिनी निवासी ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना सुबह तकरीबन 8बजे मिली। इसके बाद पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।