सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में मूर्ति विसर्जन के बाद घाट पर नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। कठेला थाना क्षेत्र के जलीडीहवा निवासी 17 वर्षीय राजकुमार यादव की डूबकर मौत हो गई।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
राजकुमार सोनबरसा घाट पर अपने साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन करने गया था। मूर्ति विसर्जन के बाद वहीं पर नहाने लगा। कुछ देर बाद उसके न दिखने पर साथियों ने 2 घंटे तक काफी तलाश की। इसके बाद राजकुमार का पानी में शव मिला।
आनन-फानन में लोग उसे लेकर इटवा सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना कठेला थाना क्षेत्र के सोनबरसा घाट पर हुई।