ग्रेटर नोएडा। शहर के लिए खुशखबरी है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) में स्थित हायर अप्लायेंसेज की पहले चरण की इकाई में उत्पादन चल रहा है।
पढ़ें :- तहजीब पर कलंकः गर्लफ्रेंड को पानी में गिराकर की गई अभद्रता को नहीं भूल पा रहा युवक, खुद को कमरे में बंद कर रहता है गुमशुम, हादसे का दिमाग पर पड़ा गहरा असर
अब दूसरे चरण की इकाई बनाने का शुभारंभ कर दिया है। आईआईटीजीएनएल की एमडी रितु माहेश्वरी और प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को दूसरे चरण की इकाई की नींव रखी ।
हायर कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश होना तय है । इससे लगभग 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा । कंपनी का यह प्लांट करीब एक साल में बनकर तैयार होगा ।
इस प्लांट में इंजेक्शन मोल्डिंग और शीट मेटल को बनाया जाएगा । इससे पहले एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन बनाने वाले प्लांट शुरू हो चुके हैं। हायर कंपनी को 2018 में 122 एकड़ क्षेत्रफल का भूखंड आवंटित किया गया है।