अंबाला। अंबाला कैंट में आर्मी की भर्ती में 17 फर्जी प्रतिभागी को पकड़ा गया। जिसमें कुछ मोबाइल के साथ अन्य डिवाइस इस्तमाल करते पकड़े गए और अन्य दूसरे की जगह पर पेपर देने आए थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और तफ्तीश शुरू कर दी है।
पढ़ें :- बोर्ड परीक्षा का पहला दिनः संभल में शिक्षा मंत्री ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का किया स्वागत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ये विभिन्न जिलों से आए थे। इनके तार किससे जुड़े हुए हैं, इसकी भी जांच होगी। हो सकता है कि इसमें किसी बड़े गैंग का हाथ हो।