फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के डबुआ कॉलोनी में मकान के पहले फ्लोर से गिरने पर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के ऊपर से गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जब वह अपनी बहन को ऊपर से बाय-बाय कर रहा था।किराए के मकान में रहने वाले इस परिवार का यह बच्चा पांच बहनों में अकेला था।
पढ़ें :- गाजीपुर में 9 साल का बच्चा लापता, परिजन रहे परेशान, पड़ोसी के बक्से में मिला शव
बाहर खड़ी आसपास की महिलाओं ने यह हादसा देखा तो उनके होश उड़ गए और आनन फानन में बच्चों को ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां बच्चे की मौत हो गई। परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने संजीदगी से उसका इलाज नहीं किया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
महिलाओं ने बताया कि मंगलवार शाम 7:30 बजे 4 साल का बच्चा जा रही बहन को ऊपर से बाय-बाय कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा। बच्चे की बहन ने तुरंत उसे अपनी गोद में ले लिया। पड़ोस का युवक उसे उठाकर अस्पताल की और भागा।
पड़ोसी युवक ने बताया कि बच्चे को ईएसआई हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया, जहां उसे ऑक्सीजन लगाकर छोड़ दिया गया। करीब 1 घंटे बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। इसके बावजूद डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की और करीब सात आठ घंटे बाद बच्चे की मृत्यु हो गई।