Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. भगवान हनुमान जी के लिए खाली रखी गई थिएटरों में एक सीट, जानें क्यों

भगवान हनुमान जी के लिए खाली रखी गई थिएटरों में एक सीट, जानें क्यों

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। कई दिनों से प्रभास के फैंस उनकी जिस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, वह आज सिनेमाघरों में पहुंच गई है। रामायण पर बेस्ड  इस फिल्म से दर्शकों का एक खास जुड़ाव है। मूवी की रिलीज के बाद से ही थिएटर्स की कई पिक्चर्स वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

दरअसल मेकर्स ने इसके रिलीज से पहले ही घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज के दौरान हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी। अब फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद कई थिएटर से भगवान हनुमान की सीट की पिक्चर्स सामने आ रही हैं। साथ ही एक थिएटर में तो बंदर भी पहुंच गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रही है।

फिल्म देखने पहुंचा बंदर

उधर बड़ोदरा के थिएटर से भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई सीट की पिक्चर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक सीट पर भगवान हनुमान,राम और सीता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फूल की माला चढ़ाई गई है साथ ही केसरिया स्टॉल भी तस्वीर पर दिखाई दे रहा है।

ये पहली पिक्चर है जो इंटरनेट पर सामने आई। वहीं अब अलग-अलग थिएटर से ऐसी पिक्चर्स सामने आ रही है।वहीं एक यूजर ने ट्टिवर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बंदर नजर आ रहा है। इसे देखकर लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह और बढ़ गया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

मेकर्स ने की कड़ी मेहनत

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट तक ने जी जान लगा दी है। इस फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में लॉच किया गया था।

इसी इवेंट में भीगी आंखों से ओम राउत ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी जाएगी। ओम राउत ने कहा था, ’जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं। ये हमारी मान्यता है, इस विश्वास का आदर करते हुए हर थिएटर में एक सीट सेल नहीं की जाएगी। ये हनुमानजी के लिए होगी।

Advertisement