बलिया। यूपी के बलिया जिले के खेजूरी थानातंर्गत करंमर गांव में घर के बाहर सो रहे युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंचे एसपी एस. आनंद का कहना है कि थाना खेजूरी अंतर्गत करंमर गांव के बाहर सो रहे युवक बादल पटेल को किसी ने चाकू से मारा है। घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई है। घटना की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का खुलासा करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा।