Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. आमिर खान समेत रोहित शर्मा,हार्दिक पांडया और सौरभ गांगुली पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का लगा आरोप..

आमिर खान समेत रोहित शर्मा,हार्दिक पांडया और सौरभ गांगुली पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का लगा आरोप..

By Rakesh 

Updated Date

आमिर खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया की बढ़ी मुश्किलें

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें

बॉलीवुड के चहेते आमिर खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली की मुश्किलें बढ़ गई हैं…..इनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है…कोर्ट ने दायर परिवाद को स्वीकार कर लिया है…मामले के लिए कोर्ट की तरफ से 22 अप्रैल की तारीख को तय किया गया है…सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने शिकायत दर्ज कराई है… अभिनेता आमिर खान और अन्‍य लोगों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है याचिका में क्रिकेटर्स पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है….बता दें कि तमन्ना हाशमी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं…वह इससे पहले भी कई हस्तियों के खिलाफ याचिका दायर करा चुके हैं…उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था…

‘युवाओं भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़’

तमन्ना हाशमी का कहना है कि आमिर खान समेत क्रिकटर्स मिलकर  IPL के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग ड्रीम 11,MPL और दूसरे ऑनलाइन गेमों को बढ़ावा दे रहे हैं…ये लोग युवा पीढ़ी और बच्चों को अपनी टीम बनाने और पैसे जीतने का लालच देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं….याचिका में ये भी कहा गया है कि धीरे-धीरे इससे देश का युवा जुए की लत में लिपटता जा रहा है…इसी कारण उन्होंने आमिर खान, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सौरभ गांगुली के खिलाफ याचिका दायर की है….

‘देश के भविष्य के साथ खेल रहे’

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

तमन्ना हाशमी ने ये भी कहा कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और इन क्रिकेटरों द्वारा ऐसे गेमों को प्रमोट किया जा रहा है…जो बच्चों और युवाओं पर गलत असर डालता है…ये लोग बस अपने फायदे के लिए देश के भविष्य के साथ खेल रहे हैं….तमन्ना हाशमी ने सभी के खिलाफ शिकायत धारा 292,293,294,406 और 420 के तहद दर्ज कराई है……

 

Advertisement