यमुनानगर। ओपी चौटाला सरकार ने प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार देने का काम किया। डोमिसाइल खत्म करना प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात है। यह कहना है इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के युवा नेता अर्जुन चौटाला का। श्री चौटाला इनेलो कार्यकर्ता युवा वर्ग की मीटिंग में यमुनानगर पहुंचे। यमुनानगर में 13 जनवरी को इनेलो पार्टी के युवा नेता अर्जुन चौटाला ने इनेलो कार्यालय पर युवाओं से मीटिंग की।
पढ़ें :- सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयानः समाजवादी पार्टी ही कर सकती है भाजपा का सामना, कहा- हारे हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा ने MLC बनाया
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश के युवाओं के हाथ में हरियाणा की सत्ता होगी। 21 जनवरी को कैथल में होने वाले युवा सम्मेलन में युवा प्रदेश की दशा और दिशा तय करेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (आइसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला ने शनिवार को इंडियन नेशनल लोकदल कार्यालय यमुनानगर में उपस्थित हजारों युवाओं को संबोधित किया।
कहा – राष्ट्र की तरक्की में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान
श्री चौटाला ने कहा कि हर राष्ट्र की तरक्की में युवाओं की शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश की युवा शक्ति अगर एकजुट हो जाए तो किसी को भी सत्ता की दहलीज तक पहुंचा सकती है और किसी भी दल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश में युवाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
कहा कि 80% के करीब हरियाणा में बेरोजगारी है। प्रदेश सरकार की नीतियां युवाओं की विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का डोमिसाइल खत्म करने की बात कर मुख्यमंत्री ने अपनी नियत साफ कर दी है। अब देश का कोई भी व्यक्ति हरियाणा में सरकारी नौकरी बड़ी आसानी से ले सकता है, जिसका सीधा-सीधा नुकसान प्रदेश के युवाओं को होगा।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का फैसला: चंडीगढ़ में AAP का मेयर, कार्यकर्ताओं में जश्न
उन्होंने कहा कि आज स्मैक चिट्टा, सल्फा आदि नशे प्रदेश के गांव-गांव गली-गली तक पहुंच गए हैं। व्यापारी किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के लगभग हर विभाग के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर धरना दे रहे हैं, ऐसी हालत में युवाओं का यह दायित्व बनता है कि सरकार की गलत एवं दमनकारी नीतियों से आमजन को निजात दिलाने का काम करें।
50 प्रतिशत से अधिक युवाओं को टिकट देगी इंडियन नेशनल लोकदल
अर्जुन चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि 2024 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल 50 प्रतिशत से अधिक टिकट युवाओं को देगी। ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दे जाएगी जो मेहनती हों और जिनकी समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए किसी न किसी रूप में पहचान हो।