जगदलपुर। पीड़ित संदीप कुमार (36) निवासी बोधघाट,जगदलपुर ने 31 जनवरी को कवर्धा से जगदलपुर सामान परिवहन हेतु पांच ट्रकों की बुकिंग कर एजेंसी को विभिन्न माध्यमों से 1,22,000 का भुगतान किया था।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
सामान ट्रक द्वारा जगदलपुर आने पर वाहन मालिक द्वारा बुकिंग संबंधी भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी जानकारी देने पर सायबर ठगी की रिपोर्ट पर बोधघाट थाने में 21 मार्च को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में घेराबंदी कर पकड़ा।
जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आनंद शर्मा (22), निवासी अवध विहार योजना, बसेरा-2, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) बताया। आरोपी ने पूर्व में एजेंसी का मालिक बताकर पीड़ित से 1,22,000 रुपए की ठगी करना स्वीकार किया।