नई दिल्ली, 22 जून। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को सेना में जवानों को भर्ती करने से जुड़ी अग्निपथ भर्ती योजना को आखिरकार वापस लेना होगा।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
(BJP govt) has closed the last path for the youth, that of patriotism, of the army.
They (BJP) used to talk of "One Rank, One Pension", now it is “No Rank, No Pension”
:Shri @RahulGandhi#होगी_सच_की_जीत pic.twitter.com/Df9bVsGsVX
— Congress (@INCIndia) June 22, 2022
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
देश भक्ति का असली अर्थ देश को मजबूत करना- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा जानते हैं कि देश भक्ति का असली अर्थ देश को मजबूत करना है। अग्निपथ से सेना और राष्ट्र दोनों कमजोर होंगे। कांग्रेस पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि सरकार योजना को वापस ले। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के सामने राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय से जुड़ी पूछताछ और राष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। पार्टी पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की कथित प्रतिशोध की राजनीति और अग्निपथ योजना को लेकर सत्याग्रह कर रही है।
जिस तरह काले कानून वापस लेने पड़े थे, उसी तरह भाजपा को अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी।
हिंदुस्तान का युवा हमारे साथ इस काम में खड़ा मिलेगा, क्योंकि हिंदुस्तान का युवा जानता है कि सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने में
है, कमजोर करने में नहीं: श्री @RahulGandhi#होगी_सच_की_जीतपढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
— Congress (@INCIndia) June 22, 2022
सरकार को अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेना पड़ेगा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था, उसी तरह से अग्निपथ भर्ती योजना को भी वापस लेना पड़ेगा। देश का युवा इसके लिए पार्टी के साथ खड़ा होगा। ED की पूछताछ के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वो इस दौरान अकेले नहीं थे और उनके साथ पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता था। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को थकाया जा सकता है, लेकिन पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को कोई नहीं थका सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सच्चाई के लिए लड़ते हैं। उनकी इसी शक्ति के कारण ED के नेताओं को भी समझ में आ गया की पार्टी कार्यकर्ता को डराया, दबाया या धमकाया नहीं जा सकता।
Rahul Gandhi was not alone in ED's room, every Congress leader, worker was sitting with Rahul Gandhi in that room: Shri @RahulGandhi#होगी_सच_की_जीत pic.twitter.com/XLorLtQcfk
— Congress (@INCIndia) June 22, 2022
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
इस समय सबसे जरूरी रोजगार का मुद्दा- राहुल गांधी
वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश के लिए इस समय सबसे जरूरी रोजगार का मुद्दा है। केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार देने वाली इस ‘रीड की हड्डी’ को तोड़ दिया है। युवाओं के पास आखिरी विकल्प के तौर पर सेना थी। मोदी सरकार ने ये रास्ता भी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात करती है, लेकिन अब ना कोई रैंक और ना कोई पेंशन।
हिंदुस्तान में इस समय सबसे जरूरी बात रोजगार की है।
मोदी जी की सरकार ने जो इस देश की रीढ़ की हड्डी है, जो इस देश को रोजगार देती है, उस रीढ़ की हड्डी को इन्होंने तोड़ दिया है : श्री @RahulGandhi#होगी_सच_की_जीत pic.twitter.com/ie4Gn3ZeZh
— Congress (@INCIndia) June 22, 2022