Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Airtel 5G Plan : 8 शहरों में लॉन्च हुआ Airtel 5G Plus सेवा, सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 249 रुपये में

Airtel 5G Plan : 8 शहरों में लॉन्च हुआ Airtel 5G Plus सेवा, सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 249 रुपये में

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Airtel 5G Plan : एयरटेल यूजर्स को 5जी नेटवर्क लॉन्च होने का इंतजार था,जिस इंतजार को खत्म करते हुये भारतीय एयरटेल ने 8 शहरों मे Airtel 5G Plus सेवा लॉन्च कर दी है , Airtel 5G Plus सेवा को दिल्ली ,चेन्नई ,बेंगलुरु ,सिलीगुड़ी,नागपुर और वाराणसी में शुरू किया गया है, एयरटेल यूजर्स को 5जी सेवा का लाभ लेने के लिए अपनी सिम कार्ड बदलने की जरूरत नही होगी, एयरटेल 4G सिम मे ही 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

एयरटेल 5G प्लान को चार कैटेगरी में पेश कर सकता है। यह कैटेगरी होंगी 56 दिनों, 84 दिनों और 365 दिनों की वैधता वाला प्लान होगा , भारतीय एयरटेलके मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा की Airtel 5G Plus सेवा ग्राहको के पास मौजूद किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम कार्ड पर काम करेगी,यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर करने के लिए हमने 5G सेवा शुरू की है,यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है

विट्टल ने कहा, “एयरटेल 5जी प्लस आने वाले वर्षो में लोगों के संवाद, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.” एयरटेल 5जी प्लस एक ऐसी तकनीक पर चलता है जिसे दुनिया में सबसे विकसित पारिस्थितिकी तंत्र के साथ व्यापक स्वीकृति प्राप्त है

पहले फेज में एयरटेल 5G सर्विस को आठ शहरों से शुरू किया गया है। भारती एयरटेल के चैयरमेन सुनिल मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5G सेवा की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि इसके बाद एयरटेल 5जी को मार्च 2023 तक देश के लगभग सभी शहरों तक पहुंचाया जाएगा और मार्च 2024 तक पूरे देश में एयरटेल 5जी नेटवर्क होगा

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान
Advertisement